जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त रिटर्निंग अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी
उज्जैन । जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने समस्त विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों को जिले में आदर्श आचार संहिता के प्रभावशील होने के साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं। गौरतलब है कि जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह द्वारा समस्त विधानसभा क्षेत्रों में एसएसटी, एफएसटी, वीएसटी, वीवीटी और आबकारी विभाग के दलों का गठन किया जा चुका है। इन सभी दलों को प्रशिक्षित भी किया जा चुका है।
प्रत्येक थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा क्यूआरटी, फ्लाइंग स्काड एवं अन्य प्रकार के स्काड का गठन पूर्व में किया जा चुका है। ये सभी दल मुख्य तौर पर शिकायतों की जांच, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन सम्बन्धी कार्य एवं व्यय मॉनीटरिंग से सम्बन्धित कार्यों को सुनिश्चित करेंगे। इसलिये जिला निर्वाचन अधिकारी ने इन सभी दलों की पूर्णत: मॉनीटरिंग और पर्यवेक्षण करने के निर्देश रिटर्निंग अधिकारियों को दिये हैं। गौरतलब है कि आदर्श आचार संहिता का पालन करवाना, उल्लंघन होने पर कार्यवाही करना, विभिन्न राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के व्यय की मॉनीटरिंग एवं हिसाब-किताब रखना, अवैध शराब को रोकना आदि कार्य रिटर्निंग अधिकारियों के दायित्व में सम्मिलित हैं।
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 3-3 एफएसटी, एएसएसटी, वीएसटी और एक वीवीटी दल दिये गये हैं। समस्त रिटर्निंग अधिकारी इन दलों को नियंत्रित करेंगे, ताकि समय-समय पर विभिन्न शिकायतों का निराकरण किया जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये हैं कि रिटर्निंग अधिकारी नियमित रूप से इन दलों की बैठक भी लेते रहें। इन दलों के अधिकारी, कर्मचारी एवं मजिस्ट्रेट भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन करें। एसएसटी को निर्देश दिये गये हैं कि वह विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रों में अलग-अलग समय पर चेकपोस्ट लगाकर जांच करते रहे तथा शिकायतों का निराकरण सतर्कता से करे।
गौरतलब है कि निर्वाचन से सम्बन्धित सभी शिकायतों का जवाब रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा प्रेषित किया जाना है, अत: वे भारत निर्वाचन आयोग के सभी निर्देशों का अध्ययन भी कर लें। कलेक्टर ने इन सभी दलों को तत्काल सक्रिय करने के निर्देश दे दिये हैं। इसके अलावा एडीएम से सम्पर्क कर दलों को आवश्यकता अनुसार वाहन उपलब्ध कराने के लिये भी कहा गया है।