महाकालेश्वर मंदिर में दर्शनार्थियों को बेचे जाने वाले चांदी के सिक्के काउंटरों पर खत्म
ujjain @ महाकालेश्वर मंदिर में दर्शनार्थियों को बेचे जाने वाले चांदी के सिक्के काउंटरों पर खत्म हो गए हैं। मंदिर समिति ने सिक्के खत्म होने के बाद अब चांदी खरीद कर नए सिक्के बनवाने की प्रक्रिया शुरू की है। सिक्के पर महाकाल की तस्वीर होने से श्रद्धालु यादगार के तौर पर और अपने लोगों को भेंट देने के लिए सिक्के खरीदते हैं। सिक्का 1100 रु. में दिया जाता है। शुद्ध चांदी खरीद कर समिति सिक्के बनवाने के लिए टेंडर निकालेगी। सिक्के बनाने का काम शुरू होने में 15 दिन लगने की संभावना है। सहायक प्रशासनिक अधिकारी आरके तिवारी का कहना है कि जल्द ही प्रक्रिया पूरी कर सिक्के उपलब्ध कराए जाएंगे।