अग्रसेन जयंती महोत्सव में फैंसी ड्रेस में महिलाओं ने दिया संदेश-मेहंदी प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
महिलाएं समाज की सच्ची वास्तुकार
उज्जैन। अग्रसेन जयंती महोत्सव में शुक्रवार को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न वेशभूषाओं के माध्यम से संदेश दिया कि ‘महिलाएं समाज की सच्ची वास्तुकार हैं’। साथ ही मेहंदी प्रतियोगिता तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी महोत्सव में हुआ।
अग्रवाल नवयुवक मण्डल अध्यक्ष तनय अग्रवाल ने बताया कि महिलाओं की मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम नन्दिनी अग्रवाल, द्वितिय शिवानी अग्रवाल रही। प्रोत्साहन पुरस्कार दिशिका गर्ग को प्रदान किया गया। फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम अंकिता मित्तल, द्वितीय दिपाली अग्रवाल रही। इस अवसर पर विशेष रूप से अग्रवाल पंचायत न्यास के अध्यक्ष भगवानदास एरन, ट्रस्टी दिपक मित्तल, मधुर चोधरी, गोविन्द गोयल, नवयुवक मण्डल के गौरांग अग्रवाल, सागर अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, आनन्द गुप्ता उपस्थित थे। संचालन उषा बजाज, रजनी हरभजनका ने किया।
आज भव्य भजन संध्या
अग्रसेन जयंती महोत्सव के अन्तर्गत आज शनिवार को सायं 8 बजे अभिनंदन परिसर देवास रोड में अग्रसेन युथ क्लब द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भजन गायक द्वारका मन्त्री द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। अग्रसेन युथ क्लब के अध्यक्ष दिपक मित्तल एवं सचिव गोपाल अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अथिति उविप्रा अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल रहेंगे। अध्यक्षता अग्रवाल पंचायत न्यास के अध्यक्ष भगवानदास एरन करेंगे। इस अवसर पर बाबा श्याम का भव्य दरबार सजेगा, छप्पन भोग दर्शन, अखण्ड ज्योत एवं प्रसादी वितरण का आयोजन रखा गया है। युथ क्लब के महेद्र गर्ग, रविप्रकाश बंसल, रमेश अग्रवाल, प्रकाश गर्ग, वैभव बंसल, शिवनारायण अग्रवाल, आशीष गोयल, जितेन्द्र गर्ग, अमित गोयल, सुभाष अग्रवाल, जितेन्द्र बजाज, राजेश अग्रवाल, गौरव गर्ग, धनराज मंगल, मुकेश बंसल, दिलिप बंसल, योगेश गोयल ने अधिक से अधिक अग्रबन्धुओं से भजन संध्या में शामिल होकर धर्मलाभ लेने का अनुरोध किया है।