वोट के लिए लुभावनी घोषणाओं में उलझाकर 15 सालों में मध्यप्रदेश को बहुत पीछे कर दिया
चिंतक, विचारक, पत्रकार भास्कर राव रोकड़े बोले मध्यप्रदेश को विकास में अग्रणी करना है तो छिंदवाड़ा मॉडल की तरह विकास जरूरी
उज्जैन। उज्जैन सर्वांगीण विकास समिति के बैनर तले सर्वांगीण विकास में कैसा हो हमारा शहर व हमारा प्रदेश पर विचार व्यक्त करते हुए सर्वांगीण विकास का मॉडल छिंदवाड़ा को प्रस्तुत करते हुए चिंतक, विचारक, लेखक व पत्रकार भास्कर राव रोकड़े ने कहा कि अच्छी सोच व पूर्व योजना से एक जिले में जिसे 1980 में मौत का कुआ कहा जाता था कमलनाथ ने सांसद बनकर कार्य शुरू किया, आज वह छिंदवाड़ा प्रदेश में बड़े शहरों से पीछे नहीं है। छिंदवाड़ा में अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर, फोरलेन से संपूर्ण शहर का जुड़ाव, नॉलेज सिटी, रोजगार के लिए औद्योगिक उपक्रम, अत्याधुनिक शहरी मार्केट, शिक्षा में अग्रणी चिकित्सा के संपूर्ण साधन यहां पर हैं। आज मध्यप्रदेश को अग्रणी करना है तो कमलनाथ की सोच पर ही कार्य करना होगा। वोट के लिए चुनाव के समय छोटी-छोटी लुभावनी घोषणाओं में उलझाकर पिछले 15 सालों में मध्यप्रदेश को देश में बहुत पीछे कर दिया है। सभी शहरों का विकास छिंदवाड़ा मॉडल को सामने रखकर किया जाए तो सभी 52 जिलों का विकास होगा व सबका विकास होगा तो अपना प्रदेश अपने आप विकसित हो जाएगा।
कार्यक्रम आयोजक उज्जैन सर्वांगीण विकास समिति के गिरीश पाठक व कुतुब फातेमी ने बताया कि रोकड़े ने अपने उद्बोधन में नॉलेज सिटी का उज्जैन में न होना, एज्यूकेशन हब का नहीं बन पाना, लगातार बंद होते उद्योग ने उज्जैन को पिछड़ा कर दिया है। जवाहरलाल नेहरू शहरी नवीनीकरण मिशन से भी जुड़ाव कमलनाथ के केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री रहते हुए 2006 में किया गया था जिससे पिछले 12 वर्षों 5 हजार करोड़ उज्जैन नगर को मिला है पर वैसा विकास उज्जैन में नहीं दिखता। प्रसिध्द ज्योतिर्विद आनंदशंकर व्यास ने बताया कि प्राचीन धरोहरों को नुकसान पहुंचाकर नहीं बल्कि उन्हें धरोहर बनाकर विकास होना चाहिये। लेखक शिव शर्मा ने कहा कि आवश्यकता से दूर मार्केट, दुकान, शोरूम नहीं चल सकते जहां आवश्यकता हो वहीं विकास होना चाहिये। पूर्व उपमहापौर अकबर अली ने शहर में विकास की आवश्यकता पर जोर दिया। सिख समाज के सुरेन्द्रसिंह अरोरा ने व्यापक दृष्टिकोण की सोच हो तो ही विकास होता है यह बात कहते हुए छिंदवाड़ा मॉडल की प्रशंसा की। पं. गिरीश पाठक, कुतुब फातेमी, दिनेश हरभजनका, जितेन्द्र शुक्ला, रोहित चावरे, धर्मेश हाड़ा, दीपक पांडे ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष राजहुजूरसिंह गौर, पूर्व विधायकगण राजेन्द्र भारती, रामलाल मालवीय, वीरेन्द्रसिंह सिसोदिया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष महेश परमार, पूर्व जिलाध्यक्ष रामेश्वर पटेल, पार्षद माया राजेश त्रिवेदी, समाजसेवी सूरज गौड़, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमानउल्ला खान, जाहिद नूर खान, शाकिरभाई खालवाले, मंडी उपाध्यक्ष शेरू पटेल, विक्रमसिंह पटेल, हेमंतसिंह चौहान, रवि राय, रवि भदौरिया, अशोक भाटी, जितेन्द्र गोयल, गब्बर कुवाल, हेमलता कुवाल, सपना सांखला, रेखा गेहलोत, नाना तिलकर, रमेश गुनावा, बालूसिंह पंवार, विक्रमसिंह, राजेश जायसवाल, राजेश शर्मा, सुरेश चोधरी, श्रवण शर्मा, अशोक उदयवाल, तबरेज खान, मुजीब सुपारी, युवक कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रभान चंदेल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंजू जाटवा, अजय प्रकाश मेहता, वीरेन्द्र मंडलोई, विजयसिंह पटेल, बहादुरसिंह पटेल, जगदीश ललावत, तेजकरण मालवीय, सुनील कछवाय, संचित शर्मा, अजय राठौर, अभिभाषक गण योगेश व्यास, द्वारकाधीश चौधरी, जियालाल शर्मा, अजयशंकर जोशी सहित शहर के गणमान्य नागरिक, कांग्रेस के सेक्टर, मंडल ब्लॉक के नेतागण सहित पत्रकारगण उपस्थित थे।