सैयद मीर अली मीर पुरस्कार से सम्मानित हुईं वाधवानी
उज्जैन। म.प्र. राष्ट्रभाषा प्रचार समिति भोपाल द्वारा आयोजित हिन्दी सेवी सम्मान समारोह में उज्जैन की साहित्यकार कोमल वाधवानी को उनके काव्य संग्रह ‘नेह की बूंद’ के लिए ‘सैयद मीर अली मीर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
सरल काव्यांजलि के डॉ. संजय नागर के अनुसार सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्त एवं राष्ट्रभाषा प्रचार समिति संचालक कैलाशचन्द्र पंत द्वारा नगर की ख्यात साहित्यकार कोमल वाधवानी ‘प्रेरणा’ को सम्मानित किया गया।