मतदाता जागरूकता के लिए जगह-जगह शिविरों का आयोजन
अलिराजपुर | निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के मार्गदर्शन तथा जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप कार्यक्रम नोडल अधिकारी श्री एमएल त्यागी के निर्देशन में जिले में मतदाता जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में युवाओं, महिला, पुरूष, बुजुर्ग, दिव्यांग आदि मतदाताओं से मतदान का आह्वान किया जा रहा है। ईवीएम और वीवीपेड मशीन के माध्यम से मतदान के बारे में मतदाताओं को जनजागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। वहीं महिलाओं को मतदान करने हेतु विशेष आह्वान किया जा रहा है। छोटी-छोटी बैठकों और प्रशिक्षणों के माध्यम से भी मतदाताओं को मतदान के महत्व की जानकारी दी जा रही है।