52 हजार 500 रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
उज्जैन । कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने सड़क दुर्घटना में 2 की मृत्यु एवं घायल को 52 हजार 500 रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में स्वीकृति आदेश जारी कर दिये हैं।
जारी आदेश के अनुसार उज्जैन तहसील के ग्राम शंकरपुर निवासी श्री रमेश परिहार पिता डुंगाजी के पुत्र गोलू और हेमराज की 31 मई 2018 को शारदा स्कूल के पीछे रात्रि में मक्सी रोड पंवासा पेट्रोल पम्प के पास अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई थी। टक्कर लगने से दुर्घटना में गोलू के पैर में गंभीर चोंट लगने के कारण पैर फ्रेक्चर होने से 12 हजार 500 रूपये और हेमराज को गंभीर चोंट लगने के कारण मृत्यु होने के कारण इनके वैध वारिस पिता श्री रमेश परिहार को 25 हजार रूपये इस प्रकार कुल 37 हजार 500 रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इसी तरह माकड़ोन तहसील के ग्राम गुंदल्ड़िया निवासी श्री तूफानसिंह पिता हरिसिंह के पुत्र पृथ्वीराज की जेसीबी वाहन से टक्कर होने के कारण मृत्यु हो गई थी। मृतक के वैध वारिस पिता श्री तूफानसिंह को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।