top header advertisement
Home - उज्जैन << पर्यावरणीय प्राप्ति अन्तर्गत लोकसुनवाई 12 नवम्बर को नागदा में होगी

पर्यावरणीय प्राप्ति अन्तर्गत लोकसुनवाई 12 नवम्बर को नागदा में होगी


 

उज्जैन । उज्जैन जिले के ग्राम अजीमाबाद पारदी (नागदा) स्थित उद्यम  स्वस्तिक क्लोरोफिन की 'ईआईए नोटिफिकेशन के तहत पर्यावरणीय प्राप्ति' के लिये लोकसुनवाई कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह के निर्देश अनुसार अनुविभागीय अधिकारी के नागदा कार्यालय में 12 नवम्बर को प्रात: 11 बजे होगी। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री जीएस डाबर ने मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री पीके त्रिवेदी को इस सम्बन्ध में अपने स्तर पर प्रावधान अनुसार सुझाव, विचार, टीका-टिप्पणी, आपत्ति एवं आक्षेप सम्बन्धी विचार आमंत्रित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।

 

Leave a reply