किसान कम पानी वाली ही फसल लें, जिला स्तरीय जल उपयोगिता समिति की बैठक सम्पन्न
उज्जैन । जल संसाधन संभाग उज्जैन की जिला स्तरीय जल उपयोगिता समिति की बैठक शुक्रवार 5 अक्टूबर को दोपहर बृहस्पति भवन में सम्पन्न हुई। बैठक जल संसाधन संभाग उज्जैन के कार्यपालन यंत्री श्री व्हीके भण्डारी ने ली। बैठक में समिति के सदस्यों और सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि वे इस वर्ष कम वर्षा होने के कारण कम से कम पानी वाली ही फसल लेने का अनुरोध किसानों से किया जाये। बैठक में विभिन्न जलाशयों से किसान एवं अन्य संस्थाओं के द्वारा जल का उपयोग करने की बकाया राशि उपलब्ध कराई जाना सुनिश्चित करें।
बैठक में कार्यपालन यंत्री श्री भण्डारी ने बताया कि एक मद्यम परियोजना, 50 लघु तालाब एवं 17 उद्वहन सिंचाई योजनाएं एवं 38 बैराज/स्टापडेम है, जिनकी रबी सिंचाई क्षमता 25522 हेक्टेयर है। सिंचाई योजनाओं के संचालन के लिये 24 संस्थाएं गठित हैं। गत वर्ष 2017 में 19475 हेक्टेयर क्षेत्र में रबी की सिंचाई की गई थी। इस वर्ष 2018 में जिले में औसत वर्षा 790.30 मिमी अर्थात 31.11 इंच हुई है। समस्त जलाशयों एवं बैराजों की कुल जल संग्रहण क्षमता 137.26 मि.घन मीटर के विरूद्ध 37.18 मि.घन मीटर जल संग्रहित हुआ है। बैठक में पॉवर पाइन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से समिति के सदस्यों को विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में समिति के सदस्यों के अलावा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, नगर निगम एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।