top header advertisement
Home - उज्जैन << गौमाता के लिए जमीनी स्तर पर तैयार हो सकेगी ठोस योजना

गौमाता के लिए जमीनी स्तर पर तैयार हो सकेगी ठोस योजना



विहिप ने मुख्यमंत्री द्वारा गौ मंत्रालय बनाए जाने का किया स्वागत-मुख्यमंत्री के नाम भेजा अभिनंदन पत्र
उज्जैन। मुख्यमंत्री द्वारा मध्यप्रदेश में गौ मंत्रालय की घोषणा करने पर विश्व हिंदू परिषद मालवा प्रांत द्वारा इस घोषणा का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री के नाम अभिनंदन पत्र कलेक्टर के माध्यम से भेजने हेतु एसडीएम को सौंपा। साथ ही उम्मीद जताई कि गौ मंत्रालय की घोषणा के बाद गौमाता के लिए जमीनी स्तर पर ठोस योजना बनेगी। जिससे गौवंश के विकास का मॉडल तैयार होगा। 
विहिप जिलाध्यक्ष अशोक जैन चायवाला ने बताया कि गौ मंत्रालय के क्रियान्यवन के बाद किसानों को लाभ होगा साथ ही बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा और गौ पालक स्वावलंबी होंगे। म.प्र. में गौवंश की दयनीय स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री का कदम सराहनीय ही नहीं बल्कि स्वागत योग्य है। गौ मंत्रालय की योजना जब धरातल पर आयेगी तब इधर-उधर भटकने वाले गौवंश, भूख व प्यास से बिलखता हुए चिकित्सा के अभाव में असमय काल के मुंह में नहीं समाएंगे। वहीं सड़कों पर नजर आने वाले गौवंश जैसी सैकड़ांें समस्याएं स्वतः ही समाप्त हो जाएगी। किसी भी राज्य की उन्नति व वैभव गौवंश के सुखी होने से संभव है। अशोक जैन चायवाला ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पिछली सरकार की तुलना में गौवंश की दृष्टि व बचाव के लिए जो बजट बढ़ाया है यह कदम भी स्वागत योग्य है। इस अवसर पर जिला मंत्री महेश कुमावत, अनिल भदौरिया, रमेश पांडे, आकाश मैना, आशुतोष दुबे, अक्षय नरवले, दर्शन परमार आदि मौजूद रहे। 

Leave a reply