अग्रसेन जयंती महोत्सव में एक साथ मनाए 8 त्यौहार
हुई स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता, सजना के संग रंगे चूड़ियों के रंग, खेला सरप्राईज गेम
उज्जैन। भारतीय संस्कृति और सभ्यताओं की झलक अग्रसेन जयंती उत्सव के तहत चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में गोलामंडी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में अग्रोहा महिला विकास ट्रस्ट द्वारा आयोजित 8 त्यौहारों पर प्रतियोगिता के दौरान दिखी। जिसमें त्यौहारों पर नृत्य प्रस्तुतियां भी प्रतियोगियों द्वारा दी गई।
सरोज अग्रवाल ने बताया कि हमारी संस्कृति का परिचय पूरे विश्व से करवाने वाले त्यौहार संक्रांति, होली, गणगौर, रक्षाबंधन, गणेश चतुर्थी, नवरात्रि, करवा चौथ, दीपावली आदि पर अग्रवाल समाज की युवतियों, महिलाओं ने नृत्य प्रस्तुति के साथ-साथ त्यौहारों की मंच पर झांकी भी प्रस्तुत की। अग्रवाल समाज में पहली बार अलग-अलग त्यौहारों पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किए जिसे समाज की महिलाओं ने खूब सराहा। प्रतियोगिता में जज के रूप में नृत्यांगना पद्मजा रघुवंशी रही। संचालन अनिता गोयल ने किया। श्री अग्रवाल नवयुवक मंडी अध्यक्ष तनय अग्रवाल के अनुसार इससे पूर्व महोत्सव के अंतर्गत स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता, सजना के संग चूड़ियों के रंग तथा सरप्राईज गेम का आयोजन भी हुआ। इस अवसर पर श्री अग्रवाल पंचायत न्यास अध्यक्ष भगवानदास एरन, हेमलता गुप्ता, तृप्ती मित्तल, दिलीप अग्रवाल, शैलेष मित्तल, रविप्रकाश बंसल, गौरांग अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, आयुष गर्ग, आनंद गुप्ता, सागर अग्रवाल आदि उपस्थित थे।