राजस्व अधिकारी स्वकार्य के साथ-साथ बैंक वसूली का कार्य भी सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करेंगे
उज्जैन । कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से उज्जैन तहसील में पदस्थ राजस्व अधिकारियों के मध्य बैंकों की वसूली का कार्य पूर्व में सौंपा था। पूर्व में पदस्थ राजस्व अधिकारियों के स्थानान्तरण होकर अन्यत्र चले जाने के कारण उनके स्थान पर अन्य राजस्व अधिकारियों को स्वकार्य के अतिरिक्त बैंक वसूली का कार्य सौंपा है। इस सम्बन्ध में कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिये हैं।
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने स्वकार्य के अतिरिक्त बैंक द्वारा दायर आरसीसी राशि वसूली के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। जिले की शेष तहसीलों के राजस्व अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की तहसील में स्थित बैंक/शाखाओं की वसूली करना सुनिश्चित करेंगे। उज्जैन तहसील में पदस्थ तहसीलदार श्री श्रीकान्त शर्मा को आईडीबीआई बैंक, सेंचुरियन बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, जिला कृषि भूमि विकास बैंक, इंडियन बैंक, कैनरा बैंक की समस्त शाखाओं से राजस्व वसूली करेंगे। अतिरिक्त तहसीलदार श्री आदर्श शर्मा नर्मदा-मालवा ग्रामीण बैंक, युनियन बैंक ऑफ इण्डिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, इलाहाबाद बैंक, एचडीएफसी बैंक की समस्त शाखाओं से राजस्व वसूली करेंगे। नायब तहसील श्री आलोक चौरे एक्सिस बैंक, देना बैंक, बैंक ऑफ इण्डिया, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, सिंडीकेट बैंक की सभी शाखाओं से राजस्व वसूली करेंगे। नायब तहसीलदार डॉ.पूनम शेखावत ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, कर्नाटका बैंक, पंजाब एण्ड सिंध बैंक और श्रीमती प्रज्ञा गीते तहसीलदार को कॉर्पोरेशन बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इण्डियन ओवरसीज बैंक, इंडसलैण्ड बैंक, यूको बैंक तथा विजया बैंक की समस्त शाखाओं की राजस्व वसूली करेंगे।