जाति और धर्म के नाम पर वोट मांगा तो होगी कार्रवाई मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अफसरों को वीसी में दिए निर्देश
उज्जैन। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में चुनाव कार्य की समीक्षा की। उन्होंने कलेक्टर एवं एसपी को निर्देश दिए कि अगर कोई राजनीतिक दल या प्रत्याशी जाति और धर्म के नाम पर वोट मांगता है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करें। ऐसे प्रत्याशी का नामांकन तक निरस्त हो सकता है।
जल्द ही निर्वाचन कार्यक्रम जारी होने वाला है। निर्वाचन कार्यालय पोलिंग बूथ, वोटिंग मशीन, मतदाता सूची अपडेट करने के साथ कई कार्य कर चुका है। आगामी दिनों में अब प्रशासन को क्या करना है, इसे लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अफसरों को दिशा-निर्देश दिए। कहा कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद यदि कोई राजनीतिक दल जाति या धर्म के नाम पर वोट मांगे या आमसभा में इस प्रकार की चर्चा करे तो इसकी वीडियोग्राफी कराकर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करें। निर्वाचन संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण करें। सार्वजनिक स्थलों पर शासन की योजनाओं के होर्डिंग, फ्लेक्स न लगे हों, इसका कड़ाई से पालन किया जाए। शासकीय दफ्तर से राजनीतिक दल के पदाधिकारियों के चित्र भी हटवाए जाएं। आगामी दिनों में विभिन्न राजनीतिक दल प्रमुखों के दौरे रहेंगे, इसलिए पुलिस अच्छे से हेलिपेड एवं हवाई पट्टी पर वीआईपी के द्वारा लाए गए बैग आदि की चेकिंग करें। जिले में अवैध शराब की बिक्री किसी हालत में न हो, इसका ख्याल रखें। मतदान के 48 घंटे पूर्व शराब की दुकानें बंद कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों का प्रशिक्षण आज और कल
निर्वाचन कार्य में नियुक्त 20 सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों (तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार) का प्रशिक्षण गुरुवार और शुक्रवार को सिंहस्थ मेला कार्यालय में सुबह 10 बजे से होगा।