वॉक फॉर यूनिटी पर 12 नृत्य रचनाकारों के साथ नन्हीं नृत्यांगनाओं ने दी प्रस्तुति
‘नवोन्मेष’ 2018 में हुई 110 बच्चों के बीच नृत्य प्रतियोगिता
उज्जैन। प्रतिभा संगीत कला संस्थान के 6ठे स्थापना दिवस पर 2 दिवसीय सांस्कृतिक आयोजन ‘नवोन्मेष 2018’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की विशेषता वॉक फॉर यूनिटी रही जिसमें 12 नृत्य रचनाकारों के साथ संस्था की नन्हीं नृत्यांगनाओं ने प्रस्तुति दी। संस्था के 110 बच्चों के मध्य नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें 3 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक के 110 बच्चों ने प्रतिभागिता की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे कालिदास संस्कृत अकादमी क़ी निर्देशक प्रतिभा दवे, जोशी ट्यूटोरियल्स की निर्देशिका डॉ पांखुरी जोशी, शैलेन्द्र शर्मा उपस्थित थे। इस अवसर पर कला साधक भूषण जैन, के बी पंड्या, विशाल मेहता, अरुण कुशवाह, विजय गोथरवाल को काला के क्षेत्र में समर्पण हेतु संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। संस्था की निर्देशक इंजीनियर प्रतिभा रघुवंशी की शिव वन्दना के साथ कार्यक्रम आरम्भ हुआ। सभी विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरुस्कृत किया गया तथा आभार संस्था के सचिव डॉ. रौनक ने व्यक्त किया। वॉक फॉर यूनिटी के साथ ही सूफी नृत्य कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा।