क्षमावाणी मिलन समारोह में दिया सच्चे प्रेम का संदेश
उज्जैन। मुनिभक्त महिला मंडल का क्षमावाणी मिलन समारोह आयोजित हुआ। जिसमें एक दूसरे के प्रति दिल से प्रेम व दिल में प्रेम होना यही सच्ची क्षमा है का संदेश महिलाओं ने दिया।
इस अवसर पर बेस्ट लेडी ऑफ द डे, बेस्ट लेडी ओल्ड ऑफ द डे जैसे रोचक आयोजन रखे। कार्यक्रम संयोजक अध्यक्ष इंदू विनायका के अनुसार इस अवसर पर सचिव कविता काला, कोषाध्यक्ष प्रतिभा विनायका, स्नेहलता विनायका, सरोज चौधरी, लीला जरीवाला, उषा डागरिया, प्रियंका विनायका सहित अन्य महिलाएं मौजूद थीं।