उन्मुखी कार्यक्रम में शामिल हुए 600 फार्मासिस्ट प्रतिभागी
उज्जैन। म.प्र. फार्मेसी कौंसिल भोपाल द्वारा फार्मेसी अभ्यास अधिनियम 2015 के परिपालन में राज्य में पहली बार पंजीकृत फार्मासिस्टों हेतु एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन अपेक्स बैंक समन्वय भवन भोपाल में किया गया। जिसमें प्रदेश के हर क्षेत्र से 600 फार्मासिस्ट प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए।
मध्यप्रदेश फार्मेसी कौंसिल के अध्यक्ष ओम जैन के अनुसार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बाबूलाल जैन, जन अभियान परिषद उपाध्यक्ष प्रदीप पांडेय द्वारा प्रदेश के समस्त फार्मासिस्टों को भारत सरकार की नई योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग गौरीसिंह ने कौंसिल द्वारा किये जा रहे कार्यशाला की सराहना कर फार्मासिस्टों को बधाई दी। कार्यक्रम में फार्मेसी विभाग के प्रोफेसर, विशेषज्ञों ने उपस्थित होकर फार्मेसी कौंसिल ऑफ इंडिया न्यू दिल्ली द्वारा संचालित रिफ्रेशर कोर्स से अवगत कराया जाकर क्षेत्र से जुड़ी विषयवस्तु के ज्ञान से जानकारियां प्रदान की गई। फार्मासिस्टों द्वारा भी उपरोक्त कार्यशाला आयोजन की सराहना कर प्रशंसा व्यक्त की गई।