top header advertisement
Home - उज्जैन << अखिल भारतीय पुजारी महासंघ का चिंतन शिविर संपन्न

अखिल भारतीय पुजारी महासंघ का चिंतन शिविर संपन्न


 

उज्जैन। मध्यप्रदेश के मठ और मंदिर के पुजारियों की समस्याओं को लेकर बैकुंठधाम मंदिर पर प्रदेश के पुजारियों का चिंतन शिविर आयोजित किया गया जिसमें तीस वर्षों से पुजारी महासंघ द्वारा किये गये कार्यों के लेखा जोखा के रूप में पुजारियों के संघर्ष पत्रिका का विमोचन भी किया गया जिससे मंध्यप्रदेश के प्रत्येक परिवार में पुजारियों की संघर्ष की गाथा पहुंच सके। 

इस आयोजन के मुख्य अतिथि कथा वाचक भगवान बापू, विशिष्ट अतिथि महामंडलेश्वर रामेश्वरदास महाराज एवं लक्ष्मीनारायण शर्मा ब्यावरा थे। अध्यक्षता महंत जितेन्द्रदास महाराज सीतामउ ने की। विशिष्ट अतिथि लक्ष्मीनारायण शर्मा ने अपनी आयु 103 वर्ष होने के उपरांत भी कार्यक्रम में उपस्थित होकर पुजारियों को आचार संहिता सहित भगवान की सेवा करने का संदेश दिया। महामंडलेश्वर रामेश्वरदास महाराज ने मठ मंदिरों का सरकारीकरण जब तक मुक्त नहीं होगा हम चैन से नहीं बैठने का संदेश देते हुए कहा कि मठ मंदिर का अध्यक्ष मुख्यमंत्री हो सकता है तो अन्य धर्म के गुरूद्वारों, मस्जिद, जैन मंदिरों का अध्यक्ष भी मुख्यमंत्री को बनाना चाहिये। अध्यक्षीय उद्बोधन में महंत जितेन्द्रदास द्वारा संगठन को मजबूत करने एवं आर्थिक दृष्टि से सुदृढ़ बनाने का आग्रह किया। मुख्य अतिथि भगवान बापू ने अपने उद्बोधन में पुजारियों पर हो रहे अन्याय को देखते हुए एकजुट रहने का पुजारियों को मंत्र दिया। यदि पुजारी संगठित रहेंगे तो किसी सरकार की हिम्मत नहीं होगी की मठ एवं मंदिरों का सरकारीकरण कर सकें। इस अवसर पर अखिल भारतीय पुजारी महासंघ को तीस वर्ष से सतत सेवा देने वाले पुजारियों का पुजारी महासंघ द्वारा सम्मान भी किया गया। जिसमें महेश शर्मा तालोद, शिवनारायण शर्मा पेटलावद, नारायणराव ललित टोंकखुर्द, दिनेश भारद्वाज भानपुरा, प्रेम बैरागी सोनकच्छ, ओमप्रकाश तनोडिया, घनश्याम शर्मा सुसनेर, ब्रजमोहन शर्मा सोयत, महेश शर्मा जावरा को शाल श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुजारी महासंघ का एक लेटर हेड एक ध्वज एक चिन्ह को लेकर बेटमा के मनोज जोशी, पुकज शर्मा और मुकेश जोशी ने रूपरेखा तैयार कर समस्त पुजारियों के समक्ष प्रस्तुत की जिससे एक सूत्र में पूरे प्रदेश में सुचारू रूप से कार्य किया जा सके। संचालन अखिल भारतीय पुजारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. महेश पुजारी ने किया एवं आभार पं. अजय जोशी कुंडवाला ने माना। 

Leave a reply