महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री को याद किया
उज्जैन। घटिया तहसील के ग्राम पंचायत रामगढ़ में सरपंच गीताबाई परमार के नेतृत्व में मंगलवार को महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री जी को नमन करते हुए महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव सुनील पटेल, रमेश लाल प्रजापत, सिद्धू लाल गुर्जर पटेल, दिलीप प्रजापत, दीपक राठौड़, सरपंच प्रतिनिधि नानूराम परमार, संगीता परमार, आदित्य परमार व अन्य लोगों ने महात्मा गांधी के मार्गदर्शन पर चलने का संकल्प लिया व उनकी जीवन पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय एकता व अखंडता व भाईचारा बनाए हेतु कामना की।