नन्हें जादूगर ने दिखाया रोमांच, मंच पर दिखा टेलेंट
उज्जैन। भारत के नन्हें, मुन्हें जादूगर स्वरांग प्रीतम रणदिवे मुंबई ने पं. सूर्यनारायण व्यास संकुल कालिदास अकादमी में रोमांचकारी प्रस्तुति दी। हजारों की संख्या में मौजूद दर्शकों की उपस्थिति में मलखंब टेलेंट शो, निनाद नृत्य अकादमी तथा विजय डी डांस अकेडमी ने विशेष प्रस्तुति दी वहीं विशेष रूप से शान है वर्दी फिल्म की हीरोइन सारिका द्विवेदी मौजूद रहीं।
अंजू मनोज सुराणा के अनुसार ए वन इवेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम के सूत्रधार मनोज सुराणा व मास्टर ऐश्वर्य सुराणा थे। अतिथि के रूप में समाजसेवी आनंद शारदा परमार मुंबई, म.प्र. फार्मेसी कौंसिल अध्यक्ष ओम जैन, समाजसेवी डॉ. सतिंदर कौर सलूजा, अखंड हिंदू सेना जिला कोषाध्यक्ष संतोष सालेचा, समाजसेवी आभा बांठिया, समाजसेवी आलोक शर्मा, जितेन्द्र शिंदे उपस्थित थे। इस अवसर पर नवीनचंद्र सुराणा, पुष्पा लोढ़ा, भूपेन्द्र लोढ़ा, राहुल सुराणा, माधुर्य सुराणा, सुनील बाफना, धर्मेन्द्र जैन, पिंकी सोलंकी, ललित कोठारी, देवेन्द्र बम, जूली गोलेचा, जैन सोश्यल ग्रुप अरिहंत एवं मुस्कान के सदस्यों के साथ ही हजारों की संख्या में शहरवासी मौजूद थे। संचालन लाफ्टर शो विनर मनोज सुराना ने किया।