top header advertisement
Home - उज्जैन << गांधी जयंती पर बच्चों का किया मुंह मीठा

गांधी जयंती पर बच्चों का किया मुंह मीठा


 

उज्जैन। घटिया विधानसभा के ग्राम पंचायत भवन रुदाहेड़ा में राजीव गांधी पंचायत राज संगठन तहसील घट्टिया के संयोजक नरेन्द्र हुकमचंद कछवाय के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई गई। यहां अनुसूचित जाति बस्ती में बच्चों को चाकलेट एवं बिस्किट बांटकर उनका मुंह मीठा किया गया तथा उन्हें गांधीजी के स्वच्छता अभियान की जानकारी दी। 
अंकित बोड़ाना एवं संजय कलेसरिया के अनुसार इस अवसर पर यशवंतसिंह चावड़ा, नारायणप्रसाद बोड़ाना, रजाक भाई, राहुल यादव, रमेश बोड़ाना, अंबाराम यादव, अमरसिंह सोलंकी, अंतिम सोलंकी, विक्रम सोलंकी, बनेसिंह सोलंकी, सुभाष बोडाना, भगवानसिंह यादव, रामप्रसाद सोलंकी, जीतू बना घटिया, अरविंद मालवीय, राकेश परिहार, अमरीश प्रजापत, दीपक जायसवाल, राहुल कछवाय आदि उपस्थित थे।

Leave a reply