top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री महंत सुदामानंद लाल बाबा अग्नि अखाड़े के महामंत्री, महंत मुक्तानंद महाराज सभापति नियुक्त

श्री महंत सुदामानंद लाल बाबा अग्नि अखाड़े के महामंत्री, महंत मुक्तानंद महाराज सभापति नियुक्त


 
उज्जैन। श्री पंच अग्नि अखाड़ा उज्जैन के श्री महंत सुदामानंद महाराज (लाल बाबा) को अखाड़े का जनरल सेक्रेट्री (महामंत्री) एवं अखाड़े के सभापति के पद पर श्री महंत मुक्तानंद जी महाराज को नियुक्त किया गया है। नियुक्ति जूनागढ़ में 30 सितंबर को हुए चुनाव में सर्वसम्मति से की गई है। लाल बाबा ने बताया पूर्व में अखाड़े के जनरल सेक्रेटरी पद पर श्री गोविंदानंद जी महाराज और सभापति पद पर श्री गोपालानंद जी महाराज नियुक्त थे। लेकिन दोनों की अस्वस्थता के कारण अखाड़े के कामकाज व अन्य जिम्मेदारियों का निर्वाहन करने तथा 2019 में इलाहाबाद कुंभ की तैयारियों को देखते हुए अखाड़े में चुनाव कर सर्वसम्मति से नई नियुक्ति की। अगले वर्ष जनवरी में इलाहाबाद में कुंभ है। अखाड़ा स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई है। लाल बाबा ने कहा वे अभी जूनागढ़ में है और वहीं से इलाहाबाद निकलेंगे तथा कुम्भ की तैयारियों का जायजा लेने के बाद उज्जैन लौटेंगे।

Leave a reply