अभा हिंदू महासभा की निर्वाचन समितियों की घोषणा की गई
उज्जैन। अखिल भारत हिन्दू महासभा म.प्र. के तत्वावधान में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक भोपाल में सम्पन्न हुई। जिसमें प्रमुख अथिति के रूप में राष्ट्रीय महामंत्री देवेंद्र पांडे के मार्गदर्शन में एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. सुनंदा दुबे की अध्यक्षता में निर्वाचन समितियों की घोषणा की गई।
महासभा प्रदेश प्रवक्ता मनीषसिंह चौहान के अनुसार निर्वाचन समिति अध्यक्ष डॉ. रमेशचन्द्र शास्त्री भोपाल, प्रमोद शर्मा उज्जैन, सुरेश पाठक इंदौर, नारायण चन्देल ब्रह्मपुर, डॉ. भंवरलाल चौधरी बड़नगर, मनीष चौहान उज्जैन, राजेश जैसवाल इटारसी, आकाश शर्मा जबलपुर, नंदकिशोर पटवा सागर, अरुण शुक्ला दमोह, लोकेश त्रिवेदी धार को बनाया गया। यह 11 सदस्यीय निर्वाचन समिति समान अधिकार प्राप्त होंगी। यह समिति अपने-अपने क्षेत्र के प्रत्याशियों की जानकारी स्केनिंग कमेटी की अध्यक्ष डॉ. सुनंदा चौधरी एवं अन्य सदस्य पवन त्रिपाठी इंदौर, वेद भारती सिवनी, डॉ. सतीश शर्मा जबलपुर, डॉ. आरवी सिंह भोपाल को भेजेंगे। निर्वाचन प्रभारी म.प्र. के लिए राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनेश भोगले तथा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राकेश तिवारी प्राप्त समस्त आवेदनों की स्क्रूटनी कर यदि आवश्यक हुवा तो उपरोक्त सभी टीमों के साथ सभी सदस्यों की बैठक करेंगे एवं प्रदेश अध्यक्ष महामंत्री ओर संगठन मंत्री की अंतिम राय को शामिल करते हुवे प्रत्याशी चयन का कार्य पूर्ण कर सूची जारी करेंगे। विशेषाधिकार राष्ट्रीय कमेटी के पास सुरक्षित रहेंगे जो सर्व मान्य होंगा। फॉर्म के लिए राष्ट्रीय महामंत्री देवेंद्र पांडे अधिकृत रहेंगे। उपरोक्त समितियों का गठन म.प्र. विधान सभा में साफ सुथरी छवि एवं राष्ट्रीय विचारधारा के उन लोगों को चयनित कर चुनाव लड़ाना है जो अखिल भारत हिन्दू महासभा के विचारधारा से सन्तुष्ट और सहमत है। उपरोक्त समिति का गठन अखिल भारत हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय कमेटी के द्वारा किया गया है।