15वीं जूनियर नेशनल के लिए जम्प रोप टीम रवाना
उज्जैन। पुष्कर में आयोजित 15वीं जूनियर नेशनल जम्प रोप प्रतियोगिता में हिस्सा लेने हेतु उज्जैन से जम्प रोप टीम रवाना हुई।
कोच मुकुंद झाला के अनुसार 3 सितंबर तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में उज्जैन के खिलाड़ी सौम्या अग्रवाल (इंटरनेशनल खिलाड़ी), अनुष्का मरमट, मानसी अग्रवाल, दीक्षा राठौर, प्रिया पाटीदार बालिका वर्ग में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुए। वहीं बालक वर्ग में कबीर खान, पार्थ निगम, रितिक गोयल, हरिओम पटेल, विशाल अंजना, विशाल चौधरी, अश्विन पटेल, नितिन अंजना, जयसिंह भाटी, राजपाल, दीपक, प्रीत, उत्सव सिसौदिया सम्मिलित हुए। टीम का नेतृत्व कोच मुकुन्द झाला करेंगे। रवाना होने से पूर्व टीम का स्वागत कर अग्रिम शुभकामनाएं अक्षत इंटरनेशनल स्कूल चेयर मेन आनंद पण्ड्या, संदीप जोशी, पूर्वा झाला ने दी।