top header advertisement
Home - उज्जैन << सरकारी स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता के लिये पुरस्कार योजना, विश्व शिक्षक दिवस पर सम्मानित किये जाएंगे शिक्षक

सरकारी स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता के लिये पुरस्कार योजना, विश्व शिक्षक दिवस पर सम्मानित किये जाएंगे शिक्षक


उज्जैन । प्रदेश में सरकारी हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूलों में गुणवत्ता सुधार के लिये स्कूल शिक्षा विभाग ने चयनित शिक्षकों को पुरस्कृत और सम्मानित करने का निर्णय लिया है। चयनित शिक्षकों को 5 अक्टूबर को विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जायेगा। पुरस्कार के लिये स्कूल शिक्षा विभाग ने दिशा-निर्देश जारी किये हैं।

पुरस्कार चार श्रेणियों में दिये जायेंगे। प्रेरक सफलता की कहानी नवाचार की प्रतियोगिता के आधार पर हर 3 माह में 5 विद्यालयों और शिक्षकों को जिला और राज्य-स्तर पर चयनित कर सम्मानित किया जायेगा। दूसरी श्रेणी में विभाग द्वारा की जाने वाली अकादमिक मॉनीटरिंग में श्रेष्ठ पाये गये विद्यालयों और जिलों को राज्य-स्तर पर 6 माह में प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। तीसरी श्रेणी में अकादमिक मॉनीटरिंग के आधार पर लगातार दो तिमाही चक्रों में ए-ग्रेड पाने वाले स्कूल को 50 हजार और 3 माही चक्रों में ए-ग्रेड प्राप्त करने वाले स्कूलों को दो लाख रुपये का अतिरिक्त फण्ड दिया जायेगा। चौथी श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 5 श्रेष्ठ शालाओं को कम्प्यूटर लैब और विज्ञान प्रयोगशाला के लिये 6 लाख 40 हजार का अनुदान दिया जायेगा। प्रविष्टि विमर्श पोर्टल पर दो अक्टूबर तक की जा सकेगी।

 

Leave a reply