किशोरी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता अभियान पर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित
कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत शामिल हुए
उज्जैन । सोमवार को विक्रम कीर्ति मन्दिर के सभाकक्ष में जिला पंचायत एवं महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत स्वच्छता ही सेवा तथा राष्ट्रीय पोषण मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में कलेक्टर श्री मनीष सिंह एवं सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप जीआर शामिल हुए।
कार्यशाला की मुख्य अतिथि आयुक्त आयकर श्रीमती मुनमुन शर्मा थीं। इसके अन्तर्गत किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य, शारीरिक परिवर्तन, मासिक माहवारी और अन्य विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई।
माहवारी स्वच्छता एवं स्वास्थ्य पर राज्य सलाहकार मेन्ट्रुअल हेल्थ मैनेजमेंट के श्री अभिषेक मिश्रा द्वारा माहवारी स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई। एमएचएम की विशेषज्ञ सुश्री रूचिता रायते द्वारा किशोरी बालिकाओं और समाज में मासिक माहवारी से जुड़ी भ्रान्तियों को दूर करने पर जोर दिया गया तथा बताया गया कि बालिकाओं में मासिक माहवारी के दौरान होने वाली मानसिक परेशानियों और तनाव को कैसे दूर किया जाये। सेनेटरी नेपकीन के उपयोग और उसके निष्पादन के सही तरीके के बारे में भी विस्तार से विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी गई।
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं को अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना चाहिये। एनीमिया का प्रमुख कारण और इसे दूर करने के लिये किये जाने वाले उपायों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना बेहद जरूरी है। स्वच्छता को अपनाकर हम कई प्रकार के रोगों से बच सकते हैं।
कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री सीएल पासी, सहायक संचालक श्री राजीव गुप्ता, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन डॉ.कविता उपाध्याय, श्री बृजमोहन दुबे तथा वॉटर एड, यूनीसेफ, न्यूट्रिशन इंटरनेशनल के अधिकारियों द्वारा भी सहभागिता की गई।
कार्यशाला में शासकीय कन्या उमावि दशहरा मैदान, शासकीय कन्या उमावि विजयाराजे की छात्राएं तथा ग्रामीण क्षेत्र की महिला बाल विकास विभाग की लगभग 300 महिलाएं शामिल हुईं।