top header advertisement
Home - उज्जैन << बैठक में अनुपस्थित रहने पर 2 अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश

बैठक में अनुपस्थित रहने पर 2 अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश


 

कलेक्टर ने समयावधि-पत्रों की समीक्षा की

    उज्जैन । कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बृहस्पति भवन में समयावधि-पत्रों की विभागवार समीक्षा की। समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण प्रधानमंत्री  ग्रामीण सड़क विभाग के जनरल मैनेजर श्री मोहम्मद सलीम खान एवं श्री जीवन कुमार गुप्ता को कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कारण बताओ सूचना-पत्र जारी करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये।

बैठक में कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि 100 एवं 300 दिन के लम्बित प्रकरणों का निराकरण करने की यथाशीघ्र कार्यवाही की जाये। खाचरौद, घट्टिया, उज्जैन तहसील में प्रकरण अधिक होने के कारण कलेक्टर ने सम्बन्धित अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि समय पर प्रकरणों का निराकरण किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि मैदानी अमले को तटस्थ किया जाये। प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी सतर्कता से काम करे और अपने-अपने कार्यालय में पड़े लम्बित प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में किया जाये। जिन अधिकारियों को प्रकरणों के निराकरण करने में कठिनाई आती है तो वे अपने वरिष्ठ अधिकारियों से सम्पर्क एवं चर्चा कर प्रकरणों का निराकरण किया जाये। बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, जनसुनवाई, समाधान ऑनलाइन आदि के लम्बित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की।

    बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर, अपर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आरपी वर्मा, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री अवधेश शर्मा, एडीएम श्री जीएस डाबर सहित जिले के समस्त राजस्व अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी आदि उपस्थित थे।    

Leave a reply