छात्रवृत्ति के लिये ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित
उज्जैन । शैक्षणिक सत्र 2018-19 में अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं के लिये अल्पसंख्यक पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति मैरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत नवीन एवं नवीनीकरण विद्यार्थियों के लिये ऑनलाइन आवेदन भरने की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर नियत की गई है। सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि विद्यार्थियों द्वारा वेब साइट www.scholarships.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं। योजना से सम्बन्धित विस्तृत दिशा-निर्देश एवं मानक संचालन प्रक्रिया नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर उपलब्ध है।