top header advertisement
Home - उज्जैन << निर्वाचन की निर्धारित प्रपत्र एमसीसी-1 एवं एमसीसी-2 की जानकारी आयोग को भेजने के लिये अधिकारी नियुक्त

निर्वाचन की निर्धारित प्रपत्र एमसीसी-1 एवं एमसीसी-2 की जानकारी आयोग को भेजने के लिये अधिकारी नियुक्त


 

    उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने विधानसभा निर्वाचन के अन्तर्गत आदर्श आचार संहिता लागू होते ही निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्र एमसीसी-1, एमसीसी-2 में वांछित जानकारी जिले के समस्त रिटर्निंग आफिसरों से प्राप्त करते हुए एक संचयी जानकारी निर्धारित पोर्टल पर अपलोड करने की जिम्मेदारी 2 अधिकारियों को सौंपी है। कलेक्टर ने कृषि विभाग के उप संचालक श्री सीएल केवड़ा एवं परियोजना अधिकारी श्री वीके त्रिपाठी को स्वकार्य के साथ-साथ दायित्व यह सौंपा है। ये दोनों अधिकारी निर्धारित पोर्टल पर अपलोड करने के साथ ही जानकारी की हार्डकापी प्रतिदिन आयोग को भेजेंगे। उक्त कार्य की मॉनीटरिंग अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एवं आदर्श आचार संहिता के नोडल अधिकारी श्री जीएस डाबर द्वारा की जायेगी।

 

Leave a reply