विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों के मिलान करने हेतु आयोग द्वारा चैकलिस्ट जारी
उज्जैन । आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों के सम्बन्ध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश श्री वीएल कान्ताराव ने समस्त कलेक्टर्स एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्वाचन की तैयारियों का मिलान करने के लिये आयोग द्वारा जारी चैकलिस्ट भिजवाई है। समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि चेकलिस्ट में दिये गये महत्वपूर्ण बिन्दुओं के साथ-साथ अन्य सभी बिन्दुओं पर अपने-अपने जिले में निर्वाचन की तैयारियां समय से पूर्ण कर लें, ताकि निर्वाचन घोषणा के समय कोई बिन्दु शेष न रह जाये। इस कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये गये हैं।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सम्बन्ध में डीईओ चैकलिस्ट 2014 के भाग 14 जनरल अरेंजमेंट्स फॉर पोल के अन्तर्गत कुछ महत्वपूर्ण बिन्दु दिये गये हैं। इनमें कंट्रोल रूम स्थापित करना, शस्त्र लायसेंस निलम्बन के लिये आदेश जारी करना, सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधात्मक आदेश जारी करना (यदि आवश्यक हो), सम्पत्ति के विरूपण की रोकथाम (मप्र सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम-1994) का पालन सुनिश्चित करना, शराब की बिक्री पर निषेध (शुष्क दिवस की घोषणा) सम्बन्धी आदेश जारी करना और लाऊड स्पीकरों के उपयोग से सम्बन्धित आदेश जारी करना।
इसके अलावा मतदान दिवस के दिन स्थानीय और सवैतनिक अवकाश सम्बन्धी आदेश जारी करना (यदि आवश्यक हो), शासकीय सेवकों की ओर आदर्श आचार संहिता और निर्वाचन नियमों के प्रासंगिक प्रावधानों की ओर ध्यान आकृष्ट करना, कतिपय अधिकारियों, विशेष कार्यपालिक दण्डाधिकारी की शक्तियां प्रदान करने के लिये सीआरपीसी के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत विधि विभाग को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के माध्यम से प्रस्ताव भेजना, सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति के आदेश जारी करना, मतदान केन्द्र, मतदान स्थल, वितरण केन्द्र, प्राप्ति केन्द्र तथा अन्य भवन जो निर्वाचन उपयोग के लिये हों, उनके लिये अधिग्रहण आदेश जारी करना, वाहनों के अधिग्रहण हेतु आदेश जारी करना, पेट्रोल पम्प मालिकों के लिये पीओएल का स्टॉक आरक्षित रखने हेतु आदेश जारी करना, आदर्श आचार संहिता तथा भारत निर्वाचन आयोग की निर्वाचन व्यय निगरानी के दिशा-निर्देश के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों एवं उम्मीदवारों का ध्यान आकर्षित करना आदि कार्य हैं।
चैकलिस्ट में रिश्वत, प्रलोभन आदि के बारे में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु अपील करना, आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एमसीसी-1 और एमसीसी-2 में रिपोर्ट सीईओ यूआरएलएस पर प्रतिदिन अंकित करना, कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा, आबकारी एवं परिवहन के सम्बन्ध में एलओआर-1, एलओआर-2, एलओआर-3, पुलिस के पोर्टल पर प्रतिदिन अपडेट करना तथा साथ ही कानून व्यवस्था सम्बन्धी साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट पोर्टल् पर अपडेट करना और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को विभिन्न सांख्यिकीय जानकारी और रिपोर्ट समय-सीमा में उपलब्ध कराना है।