अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन हुआ, वृद्धजनो को सम्मानित, वंदे मातरम कार्यक्रम का आयोजन हुआ
धार | कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, वृद्धजनों तथा दिव्यांगो ने वंदे मातरम तथा मध्य प्रदेश गान प्रस्तुत किया। कलेक्टर श्री सिंह ने मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलाई। श्री सिंह ने इस कार्यक्रम में धार विधानसभा क्षेत्र के शतायु पूर्ण करने वाले वृद्धजन 103 वर्षीय श्रीमती सीताबाई पति भैराजी, बदनावर विधानसभा क्षेत्र के 103 वर्षीय श्री नंदराम बोंदरजी तथा 104 वर्षीय श्रीमती कस्तुरी बाई पति छगनलाल तथा अन्य वृद्धजनो को पुष्पमाला,शाल श्रीफल भेंट सम्मानित किया। साथ ही वृद्धजनों में श्रीमती सीताबाई, श्री नंदराम तथा श्रीमती कस्तुरी बाई को 1-1 हजार रूपये की राशि नगद प्रदाय की गई। इसके अलावा इस कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांगों को वस्त्र प्रदान किये गये।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आर के चौधरी, अपर कलेक्टर श्री दिलीप कापसे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री वीरेन्द्र कटारे, सिटी मजिस्ट्रेट सुश्री दिव्या पटेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर सी पनिका, उप संचालक कृषि श्री आर एल जामरे, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ बरेठिया, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री राजीव खुराना, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री पंवार, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संजय तिवारी, जिला रेडक्रास सोयायटी के उपाध्यक्ष श्री पंकज जैन, जिला आयुष अधिकारी डॉ हंसा बारिया, डॉ मुवेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉ मधु सक्सेना, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुश्री भारती डांगी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी वृद्धजन,दिव्यांग व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अरूणा बोडा ने किया तथा अभार जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती प्रीतिबाल सस्ते ने व्यक्त किया। श्री जगदीश शर्मा ने योग के बारे में उपस्थित जनो को विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग तथा आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी रखा गया और औषधि का वितरण भी किया गया।