top header advertisement
Home - उज्जैन << जिला सहकारी संघ की 57वीं वार्षिक आमसभा संपन्न

जिला सहकारी संघ की 57वीं वार्षिक आमसभा संपन्न


उज्जैन। जिला सहकारी संघ की 57वीं वार्षिक आमसभा जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष योगेन्द्रसिंह कोकलाखेड़ी की अध्यक्षता में हुई। आमसभा में संघ का वर्ष 2017-18 का वार्षिक प्रतिवेदन, वार्षिक पत्रकों एवं वर्ष 2018-19 के प्रस्तावित कार्यक्रम, प्रस्तावित वार्षिक बजट, अंकेक्षक की नियुक्ति की उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा सर्वानुमति से स्वीकृति दी गई। 

प्रभारी प्रबंधक शिवकुमार गेहलोत के अनुसार आमसभा की शुरूआत मां सरस्वती देवी की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर हुई। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष, कोकलाखेड़ी ने बताया कि संघ द्वारा वर्ष में जिले में कार्यरत विभिन्न प्रकार की सहकारी समितियों जिसमें सेवा, गृह, मत्स्य, दुग्ध, प्राथमिक भंडारों, शहरी साख समितियों के सदस्यों एवं पदाधिकारियों, प्रबंधकों के शिविरों का आयोजन किये गये। आपने सहकारिता में हुए नवाचार के संबंध में जानकारी दी। साथ ही सहकारी संगोष्ठियों का आयोजन जिले में विभिन्न स्थानों पर सहकारी प्रशिक्षण एवं साथ ही सहकारी सप्ताह का आयोजन जिले में विभिन्न स्थानों पर आयोजन किया गया। 26 जनवरी 2018 गणतंत्र दिवस के अवसर पर सहकारी झांकी बनवाई जाकर सहकारिता का प्रचार प्रसार झांकी के माध्यम से किया गया साथ ही सहकारी योजनाओं से संबंधित पेम्पलेट व वर्ष में सहकारी योजनाओं को प्रदर्शित करते हुए सहकारी केलेंडर का प्रकाशन किया जाकर आमजन व सहकारी संस्थाओं में वितरित किये गये। इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष भगवानदास गिरी, संचालक मोतीलाल श्रीवास्तव व विशेष अतिथि प्रदीप बदनोरे ने भी संबोधित किया। बैठक में वर्ष का लेखा जोखा प्रभारी प्रबंधक शिवकुमार गेहलोत ने प्रस्तुत किया। इस बैठक में जिला सहकारी बैंक के संचालक भारतसिंह सोलंकी, सहकारिता विभाग से गिरीश शर्मा, बी.जी. व्यास, असरानी, नाहटा, संतोष सांकलिया, सुरेन्द्र मालवीय, दुग्ध संघ से एम जेड आगा, संघ के पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जगदीशप्रसाद बैरागी, म.प्र. राज्य सहकारी संघ के प्रशिक्षक दिलीप मरमट व पूर्व प्रशिक्षक हरिशंकर यादव, केपीसिंह झाला, दिलीपसिंह झाला, संजय मीणा, गजराजसिंह, जितेनद्रसिंह डोडिया, भूपेन्द्र सकलेचा, रमेश आचार्य, रूपेश नाहर, सत्यनारायण तंवर, सुमेरसिंह आदि उपस्थित थे। आभार जिला संघ के संचालक राजेन्द्रसिंह सारोला ने माना। 

Leave a reply