कांग्रेसजनों ने स्व. सिंधिया को किया याद
उज्जैन। घट्टिया तहसील के राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के संयोजक नरेन्द्र हुकमचंद कछवाय एवं उन्हेल ब्लॉक कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष यशपालसिंह पंवार के नेतृत्व में पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के नेता महाराज माधवराव सिंधिया की 18वीं पुण्यतिथि पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व पार्षद सुनील कछवाय, सेवादल के वरिष्ठ नेता पं. सुधीर शर्मा ने माधवराव सिंधिया के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सिंधियाजी ऐसे नेता थे जिन्होंने कांग्रेस के प्रति सदैव निष्ठा से काम करते हुए कांग्रेस को आगे बढ़ाया। जिस केन्द्रीय मंत्रालय में मंत्री रहे उस मंत्रालय का कायाकल्प किया। अधिकारियों के साथ तालमेल बैठाकर जनता के हित में कार्य किये। अमरीश प्रजापत और सलमान खान के अनुसार इस अवसर पर हाजी पप्पू पटेल, बनेसिंह दरबार, राधेश्याम पाटीदार, हाकमसिंह केरवा, घनश्यामदास बैरागी, शैलेन्द्र परमार, नरेन्द्र दद्दू, डॉन, रामप्रसाद दादा, पं. विश्वेश्वर व्यास, राकेश परिहार, जितेन्द्रसिंह पंवार, अरविंद मालवीय, गोपाल आंजना, रज्जाक भाई, प्रकाश दड़िया, लोकेश जायसवाल, संजय कलेसरिया, धर्मेन्द्र राठौर, अजय वर्मा आदि उपस्थित थे।