राज्य स्तरीय आकेश जैन ताईक्वांडों गोल्ड कप चैम्पियनशिप हुई प्रारंभ
उज्जैन। जिला ताईक्वांडो संघ उज्जैन एवं म.प्र. ताईक्वांडों संघ के संयुक्त तत्वावधान में इन्वीटेशनल राज्य स्तरीय आकेश जैन ताईक्वांडों गोल्ड कप चैम्पियनशिप का शुभारंभ रविवार को हुआ।
शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि सिंहस्थ प्राधिकरण अध्यक्ष दिवाकर नातू थे। अध्यक्षता पुखराज जैन ने की। विशेष अतिथि के रूप में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भानू भदौरिया, अनिल आकेश जैन उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत बलराम वाडिया, ममता सांगते, राम तंबोली, अभिषेक हिरवे, मुगोज खान, आशीष भाटी, पूजा गोमे, अनुराग चतुर्वेदी, रोमी, सोनू डागर, वीरेन्द्र भदौरिया, सन्नी भंडारी, नीलम कुलकर्णी, सुमन राजपूत आदि ने किया। चैम्पियनशिप में संपूर्ण मध्यप्रदेश से 350 प्रतिभागी तथा 50 सदस्यों का निर्णायक दल सम्मिलित हुआ। प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर, कैडेट, सीनियर वर्ग पर आधारित वर्ग कैटेगरी में आयोजित की जा रही है। संस्था प्रमुख बलराम वाडिया के अनुसार अतिथियों ने प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों को आशीर्वचन दिये। संचालन संजय जौहरी ने किया एवं आभार सुनील अहिरवार ने माना।