अब उज्जैन से छिनी अजमेर रामेश्वर साप्ताहिक ट्रेन, रेल मंत्री ने की उज्जैन शहर की उपेक्षा- रवि राय
उज्जैन। भारत सरकार द्वारा लगातार उज्जैन शहर को रेलव सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है जबकि उज्जैन शहर धार्मिक एवं पौराणिक महत्व की दृष्टि से प्रतिदिन हजारों नागरिक शहर में आते हैं एवं यहां पर यात्रियों की प्रतिदिन भरमार रहती है।
शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रवि राय के अनुसार रेल मंत्री द्वारा उज्जैन को वंचित करते हुए पुनः अजमेर रामेश्वर साप्ताहिक ट्रेन को व्हाया रतलाम-फतेहाबाद, लक्ष्मीबाई, देवास, मक्सी, भोपाल होकर चला दी गई है। जबकि पूर्व में भी इंदौर-जगन्नाथपुरी एक्सप्रेस को देवास मक्सी से चलाया जा रहा है। पूर्व में इंदौर-अमृतसर व्हाया मक्सी होकर चलाई जा रही है। उपरोक्त तीन गाड़ियों को मक्सी देवास से बायपास कर दिया। रवि राय ने मांग की कि रेलमंत्री और स्थानीय शासन उज्जैन को रेल सुविधाओं से इस तरह वंचित न करें। कांग्रेस पार्टी इसकी निंदा करती है।