प्रदेश में आज से मनाया जायेगा वन्य-प्राणी सप्ताह, वन मंत्री डॉ. शेजवार भोपाल में करेंगे शुभारंभ
उज्जैन। वन, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार सोमवार एक अक्टूबर को वन विहार में राज्य-स्तरीय कार्यक्रम में पूर्वान्ह 10.30 बजे वन्य-प्राणी सप्ताह का शुभारंभ करेंगे। सप्ताह के दौरान प्रदेश में विद्यार्थियों के लिये वन्य-प्राणी आधारित विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की जायेंगी। सप्ताह का समापन 7 अक्टूबर को होगा।
वन्य-प्राणी सप्ताह में एक अक्टूबर को वन विहार में पूर्वान्ह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चित्रकला प्रतियोगिता और प्रदर्शनी होगी। दो अक्टूबर को सुबह 6 से 8.30 बजे तक पक्षी अवलोकन और जैव-विविधता शिविर, 9 से 11 बजे तक रंगोली प्रतियोगिता और सुबह 7 बजे से दोपहर एक बजे तक स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों और नागरिकों के लिये फोटोग्राफी कार्यशाला एवं प्रतियोगिता होगी।
तीन अक्टूबर को प्रात: 6 से 8.30 बजे तक पक्षी अवलोकन एवं जैव-विविधता शिविर और 10.30 बजे से शिक्षक कार्यशाला होगी। चार अक्टूबर को पक्षी अवलोकन एवं जैव-विविधता शिविर के अलावा सुबह 10 बजे से स्कूली बच्चों के लिये जागरूकता एवं सृजनात्मकता कार्यशाला और 11 बजे पोस्टर प्रदर्शनी लगाई जायेगी। पाँच अक्टूबर को सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक खुला वर्ग के लिये पाम पेंटिंग और मेहदी प्रतियोगिता के साथ 11 बजे से कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिये प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को सेमी-फाइनल एवं फाइनल होगा।
छह अक्टूबर को सुबह 6 से 8.30 बजे तक पक्षी अवलोकन एवं जैव-विविधता शिविर के अलावा दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक वन्य-प्राणी संरक्षण के लिये "युवा संसद" होगी। समापन दिवस 7 अक्टूबर को सुबह 9 से 11 बजे तक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक फोटोग्राफी एवं पेंटिंग प्रदर्शनी होगी। इसके बाद सप्ताह के दौरान हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा।