top header advertisement
Home - उज्जैन << रबी सीजन में 6 लाख 75 हजार ट्रांसफार्मर से होगी बिजली आपूर्तिए कृषि कार्य के लिए 26 लाख पंपों को बिजली सप्लाई

रबी सीजन में 6 लाख 75 हजार ट्रांसफार्मर से होगी बिजली आपूर्तिए कृषि कार्य के लिए 26 लाख पंपों को बिजली सप्लाई


उज्जैन । राज्य की तीनों विद्युत वितरण कंपनी धार्मिक त्यौहारों में सतत विद्युत आपूर्ति के साथ रबी सीजन में किसानों को 10 घंटे गुणवत्तापूर्ण बिजली की आपूर्ति करने के लिए सजग और तत्पर हैं। राज्य में अभी तक लगभग 6 लाख 75 हजार 301 ट्रांसफार्मर और लगभग 26 लाख कृषि पंप स्थापित हो चुके हैं। इनके माध्यम से रबी सीजन में किसानों को कृषि कार्य के लिए गुणवत्तापूर्ण बिजली की आपूर्ति होगी।

प्रदेश में अब तक स्थापित लगभग 26 लाख कृषि पंपों को तीनों विद्युत वितरण कंपनी द्वारा विद्युत कनेक्शन प्रदान कर दिया गया है। पूर्व क्षेत्र में 8 लाख 97 हजार, मध्य में 5 लाख 31 हजार और पश्‍चिम में 11 लाख 54 हजार कृषि पंपों को बिजली कनेक्शन दिया जा चुका है।

तीनों विद्युत वितरण कंपनी द्वारा राज्य में स्थापित लगभग 6 लाख 75 हजार 301 ट्रांसफार्मरों का रख-रखाव किया जा रहा है। पूर्व क्षेत्र में 1 लाख 92 हजार 795, मध्य में 2 लाख 53 हजार 691 और पश्चि‍म में 2 लाख 28 हजार 815 ट्रांसफार्मरों का रख-रखाव का कार्य पूरा कर लिया गया है, इससे बेहतर विद्युत आपूर्ति होगी

रबी सीजन में बिजली की मांग 13 हजार 500 मेगावाट तक पहुँचने की संभावना है। एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी द्वारा राज्य में रबी सीजन के दौरान बिजली की मांग के अनुरूप बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है। राज्य के हर श्रेणी के बिजली उपभोक्ता को उसके लिए निर्धारित अवधि में गुणवत्तापूर्ण बिजली की आपूर्ति होगी।

रबी सीजन में किसानों को परेशानी न हो, इसलिए लोड बढ़ने-घटने के कारण तकनीकी रूप से खराब होने या जल जाने वाले ट्रांसफार्मरों को जल्द बदलने के लिए क्षेत्रीय स्तर पर अस्थाई स्टोर बनाए गए हैं, जहां पर ट्रांसफार्मर की उपलब्धता सुनिश्चि‍त की गई है। किसानों से अपील की गई है कि विद्युत वितरण कंपनी द्वारा “मुख्यमंत्री स्थाई कृषि पंप योजना” चलाई जा रही है, जिसका वे लाभ लें और अस्थाई से स्थाई पंप योजना में शामिल हों।

किसानों से कहा गया है कि उन्हें स्थाई कृषि एवं टी.सी. कनेक्शन लेने या ट्रांसफार्मर से संबंधित कोई भी समस्या होने पर कंपनी के टोल फ्री नंबर 1912 का उपयोग करें। उनकी शिकायतों पर तत्परता से कार्यवाही होगी।

 

Leave a reply