top header advertisement
Home - उज्जैन << कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा “स्वच्छता ही सेवा“ का सफल आयोजन

कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा “स्वच्छता ही सेवा“ का सफल आयोजन


 

    उज्जैन । कृषि विज्ञान केन्द्र (रा.वि.सिं.कृ.वि.वि.) उज्जैन में डॉ.आर.पी.शर्मा (वरिष्ठ वैज्ञानिक) के मार्गदर्शन में 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किये जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत संस्था के वैज्ञानिक डॉ.डी.एस.तोमर, डॉ.एस.के.कौशिक, डॉ.रेखा तिवारी, डॉ.दिनेश कुमार पालीवाल, श्री हंसराज जाटव, श्रीमती गजाला खान, श्री ललित जैन, राजेन्द्र गवली तथा श्री अजय गुप्ता द्वारा स्वच्छता हेतु विभिन्न कार्यक्रम संस्थागत तथा असंस्थागत आयोजित किये जा रहे हैं, जिसमें स्वच्छता हेतु विभिन्न कैम्पेन चलाये जा रहे हैं। साथ ही स्कूल तथा आंगनवाडी केन्द्रों में स्वच्छ हस्त पृच्छालन के प्रायोगिक प्रदर्शन भी दिये जा रहे हैं, साफ-सुथरे पर्यावरण के बारे में विस्तृत जानकारी घर-घर जाकर दी जा रही है। जैविक खाद बनाने की जानकारी तथा प्रायोगिक विधि भी बताई जा रही है, जिसमें केंचुआ खाद बनाने की जानकारी किसान भाईयों एवं बहनों को दी जा रही है। शौचालय के उपयोग के बारे में जन-जागृति की जा रही है। प्लास्टिक बैग के अन्य विकल्पों के उपयोगों के बारे में भी बताया जा रहा है।

    इसी के अंतर्गत स्वच्छता का नुक्कड़ नाटक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा भी किसानों को कृषि महाविद्यालय के छात्रों द्वारा स्वच्छता के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के सफल संचालन में कृषि महाविद्यालय इंदौर के छात्रों का विशेष सहयोग मिल रहा है। ग्राम मताना, दताना, गुराडिया गुर्जर, बीसाखेड़ी, नाहरिया, कलेसर, कल्याणपुरा आदि गांवों के किसान भाईयों एवं बहनों का भी स्वच्छता कार्यक्रम में भरपूर सहयोग मिल रहा है।    

Leave a reply