सशक्त वाहिनी योजना के अंतर्गत युवतियों को पुलिस भर्ती में चयन हेतु तृतीय बैच का हुआ उद्घाटन
उज्जैन । महिला एवं बाल विकास विभाग व्दारा 29 सितम्बर को विभाग व्दारा संचालित सशक्त वाहिनी के अंतर्गत तृतीय बैच का उद्घाटन जिला कमान्डेंट होमगार्ड ग्राउंड नागझिरी उज्जैन में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डॉ.मोहन यादव उपस्थित थे। इस अवसर पर पार्षद श्रीमती राजेश्वरी जोशी, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड श्री ओम प्रकाश गुप्ता, जिला कमान्डेंट होमगार्ड श्री सुमत जैन, श्रीमती हेमलता अग्रवाल, श्री नईम खान, श्री राहुल एवं उज्जैन के शासकीय महाविद्यालयों के प्राध्यापक भी उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि डॉ.मोहन यादव ने सशक्त वाहिनी योजना की प्रसंशा करते हुए बालिकाओं को सशक्त एवं जागरूक रहने के साथ-साथ ही पुलिस में भर्ती होकर समाज की सेवा में आगे आने का आह्वान किया। डॉ.यादव ने इस अभियान का उद्देश्य बताते हुए कहा कि युवतियों-बालिकाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु विशेषकर पुलिस विभाग में भर्ती हेतु परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन व प्रशिक्षण की सहायता उपलब्ध कराना है।
कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत करते हुए जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी साबिर अहमद सिद्दीकी ने बताया कि राज्य में महिलाओं के प्रति सकारात्मक वातावरण निर्मित करने तथा पुलिस के प्रति महिलाओं में विश्वास जगाने हेतु पुलिस विभाग में महिलाओं की नियुक्ति किये जाने के उद्देश्य हेतु सशक्त वाहिनी अभियान विगत वर्ष से चलाया जा रहा है। श्री सिद्दीकी व्दारा बताया गया कि विगत बैच के दो प्रशिक्षण से 9 बालिकाओं का कांस्टेबल में चयन हुआ है। जिला कमान्डेंट श्री सुमत जैन व्दारा बालिकाओं को शारीरिक परीक्षा की तैयारी हेतु मार्गदर्शन दिया गया। श्री नईम खान एवं श्री राहुल व्दारा पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों का चयन निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, शारीरिक योग्यता आदि में बारे में जानकारी देते हुए लिखित परीक्षा की तैयारी हेतु आवश्यक टिप्स भी दिये गए। श्रीमती हेमलता अग्रवाल व्दारा महिलाओं की पुलिस में भूमिका एवं आवश्यकता पर जानकारी दी गई। श्रीमती राजेश्वरी जोशी व्दारा उत्साहवर्धन हेतु बालिकाओं को प्रेरणादायक प्रसंगों के माध्यम से समाज में आगे बढ़ने को कहा गया। श्री ओमप्रकाश गुप्ता व्दारा बालिकाओं को अपना लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत व्दारा सफलता प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया। उद्घाटन समारोह में विभिन्न महाविद्यालयों की 300 युवतियां उपस्थित हुईं।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती आभा शर्मा प्रशासक वन स्टॉप सेंटर व्दारा किया गया एवं आभार प्लाटून कमांडर होमगार्ड श्रीमती रूबी यादव द्वारा व्यक्त किया गया।