top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर ने कार्य विभाजन आदेश जारी किये

कलेक्टर ने कार्य विभाजन आदेश जारी किये


 

    उज्जैन । कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने अधिनस्थ अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन आदेश जारी कर दिया है। आदेश के तहत संयुक्त कलेक्टर श्रीमती वर्षा भूरिया कलेक्ट्रेट में स्थापना, वित्त, सहायक अधीक्षक, राजस्व, राजस्व अभिलेखागार, सामान्य अभिलेखागार, नाजीर, आरएम, राहत, कम्प्यूटर टंकण, आवक-जावक, सीएम हेल्पलाइन, भू-अर्जन अधिनियम के अन्तर्गत राशि का आहरण एवं संवितरण अधिकार की प्रभारी अधिकारी के रूप में नस्तियां अपर कलेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत करेंगी।

    अनुविभागीय दण्डाधिकारी घट्टिया श्री आशुतोष गोस्वामी स्वकार्य के साथ-साथ जनसुनवाई, जनशिकायत, लोक सेवा प्रबंधन और सत्कार कार्य के प्रभारी अधिकारी के रूप में नस्तियां अपर कलेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे।

    डिप्टी कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र अहिके सामान्य शाखा, सांसद, विधायक स्वेच्छानुदान, जनसम्पर्क निधि, मीसा, स्वतंत्रता संग्राम सैनानी कल्याण, शासन, मण्डल, आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं, व्यवहारवाद, संस्कृति, धर्मस्व, देवस्थान, शासकीय अभिभाषक, लायब्रेरी, स्टेशनरी, प्रतिलिपि, सदर वसूल, बाकी नवीस, भाड़ा नियंत्रण, आरटीआई, पीबीएक्स, टीएल, भू-अर्जन और सत्कार कार्य के प्रभारी अधिकारी के रूप में नस्तियां अपर कलेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे।

 

Leave a reply