डिप्टी कलेक्टर श्री गोस्वामी की पदस्थापना अनुविभागीय अधिकारी घट्टिया के पद पर की गई
उज्जैन । कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने परिवीक्षाधीन डिप्टी कलेक्टर श्री आशुतोष गोस्वामी की पदस्थापना अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी घट्टिया के पद पर की जाने के आदेश जारी कर दिये हैं। आदेश के तहत श्री गोस्वामी घट्टिया अनुविभाग के लिये अनुविभागीय दण्डाधिकारी तथा क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये उत्तरदायी होंगे। सम्बन्धित तहसील क्षेत्र में दण्ड प्रक्रिया संहिता-1973 एवं अन्य अधिनियमों में उल्लेखित पदेन उपखण्ड मजिस्ट्रेट/कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की शक्तियों का प्रयोग कर सकेंगे।
श्री गोस्वामी मप्र भू-राजस्व संहिता-1959 की धारा 22 के अन्तर्गत घट्टिया अनुभाग के राजस्व प्रकरणों में प्रतिवेदनात्मक अभिमत तैयार कर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बड़नगर के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। अनुभाग घट्टिया के लिये रजिस्ट्रार ऑफ पब्लिक ट्रस्ट होंगे तथा सम्बन्धित प्रकरणों का निराकरण करेंगे।
इसके अलावा श्री गोस्वामी अनुभाग घट्टिया के लिये भू-अर्जन अधिकारी, घट्टिया से सम्बन्धित विकास कार्यों और शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के लिये समन्वयक एवं प्रभारी होंगे, अपने क्षेत्र के लिये रोगी कल्याण समितियों के कार्य करेंगे और अपने क्षेत्र के लिये स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी होंगे। श्री गोस्वामी को अपने क्षेत्र के लिये शासकीय महाविद्यालयों में जनभागीदारी समितियों में कलेक्टर का प्रतिनिधि और जवाहर नवोदय विद्यालय के नोडल अधिकारी के बतौर नामांकित किया गया है।