top header advertisement
Home - उज्जैन << जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा केन्द्रीय जेल का निरीक्षण

जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा केन्द्रीय जेल का निरीक्षण


 

उज्जैन । जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आरके वाणी द्वारा शनिवार 29 सितम्बर को भैरवगढ़ स्थित केन्द्रीय जेल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री पदमेश शाह, जिला रजिस्ट्रार सिविल कोर्ट श्री संकर्षण प्रसाद पाण्डेय, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलीपसिंह मुझाल्दा, जेल अधीक्षक श्रीमती अलका सोनकर, जेल उप अधीक्षक श्री एमएस रावत, पैनल अधिवक्ता श्री हरदयालसिंह ठाकुर, श्री रजनीकान्त बाकलिया, श्री हरीश जौहरी, श्रीमती स्मृति राजपूत, पैरालीगल वॉलेन्टीयर्स श्री सूरजभानसिंह ठाकुर, सुश्री अपेक्षा शुक्ला एवं अन्य जेल स्टाफ मौजूद था।

निरीक्षण के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री वाणी जेल के समस्त भागों अस्पताल, पाकशाला, सभी कारखाने और आईटीआई सेल में गये। न्यायाधीश श्री वाणी ने अस्पताल में भर्ती बीमार बन्दियों की उपचार सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की। पाकशाला में तैयार भोजन का निरीक्षण किया और स्वयं भोजन को चखकर देखा। इसके अलावा भोजन के वितरण की जानकारी प्राप्त की।

न्यायाधीश श्री वाणी ने जेल उद्योग में निर्मित भैरवगढ़ प्रिंट, पीपल के पत्तों से की जा रही पेन्टिंग, माहेश्वरी साड़ी की बुनाई, पावरलूम, ऑफसेट प्रिंटिंग, दरी कारखाना आदि का कार्य देखकर काफी प्रसन्नता व्यक्त की। इसके बाद माता चौक मन्दिर में न्यायाधीश श्री वाणी ने दर्शन किये और वहां आरती और पूजा में सम्मिलित हुए।

निरीक्षण के दौरान जिला न्यायाधीश श्री वाणी द्वारा जेल बन्दियों की नियत तारीख, बन्दियों के लिये नियमित बेहतर आवास और चिकित्सा सुविधाएं, स्वच्छता, गुणवत्तापूर्ण भोजन सामग्री, खाद्यान्न के समुचित भण्डारण, सुरक्षा मुहैया कराने तथा उन्हें जेल से छूटने के बाद स्वरोजगार के अवसर प्रदान कराकर बेहतर जीवन यापन करने के लिये व्यवसायिक प्रशिक्षण दिलवाने के सम्बन्ध में जेल अधीक्षक और उप जेल अधीक्षक को निर्देश दिये गये। इसके अलावा श्री वाणी द्वारा सश्रम कारावास से दण्डित बन्दियों के द्वारा किये जा रहे कार्यों का अवलोकन भी किया गया और बन्दियों से चर्चा की गई। इसके बाद विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया, जिसमें बन्दियों के अधिकार, प्रीबार्गेनिंग और नि:शुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में प्रावधानों की जानकारी दी गई। आभार प्रदर्शन जेल अधीक्षक श्रीमती अलका सोनकर द्वारा किया गया।

 

Leave a reply