top header advertisement
Home - उज्जैन << आयुक्त कार्यालय की ओर से भृत्य श्री गिरी को भावभीनी विदाई दी गई

आयुक्त कार्यालय की ओर से भृत्य श्री गिरी को भावभीनी विदाई दी गई


 

उज्जैन । आयुक्त कार्यालय की ओर से गत दिवस शनिवार को कार्यालय में भृत्य के पद पर पदस्थ श्री कैलाश गिरी के सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गई। कार्यालय के अधीक्षक श्री आरसी बारिया द्वारा श्री कैलाश गिरी को पीपीओ, जीपीओ, अवकाश नगदीकरण स्वीकृति आदेश के साथ स्मृति चिन्ह भेंटकर शॉल और श्रीफल से उनका स्वागत किया गया।

ज्ञात हो कि श्री कैलाश गिरी वर्ष 1984 में शासकीय सेवा में नियुक्त हुए। उन्होंने 35 वर्ष के शासकीय सेवाकाल में आयुक्त बंगला तथा आयुक्त कक्ष पर लंबे समय तक पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ सराहनीय कार्य किया। विदाई समारोह के दौरान कार्यक्रम का संचालन आयुक्त कार्यालय में कार्यरत श्री आशीष भार्गव ने किया। संबोधन स्टेनो श्री रमेशचंद्र कौशल ने किया तथा आभार प्रदर्शन श्री विजय कुमार सक्सेना स्टेनो द्वारा किया गया।                

Leave a reply