top header advertisement
Home - उज्जैन << विधानसभा निर्वाचन के अन्तर्गत कार्य योजना पर पॉवर पाइन्ट प्रजेंटेशन बनाये जाकर 3 अक्टूबर तक उपलब्ध करायें

विधानसभा निर्वाचन के अन्तर्गत कार्य योजना पर पॉवर पाइन्ट प्रजेंटेशन बनाये जाकर 3 अक्टूबर तक उपलब्ध करायें


 

उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने जानकारी दी कि विधानसभा निर्वाचन-2018 की तैयारियों के सम्बन्ध में संभागायुक्त श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में रिटर्निंग आफिसर्स, सहायक रिटर्निंग आफिसर, नोडल आफिसर एवं निर्वाचन कार्य में संलग्न अन्य आफिसर्स की समीक्षा बैठक आयोजित की जाना है। उक्त बैठक में संभागायुक्त द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2018 के लिये अभी तक किये गये कार्यों तथा आगामी कार्य योजना पर पॉवर पाइन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से विधानसभावार समीक्षा की जायेगी।

अत: समस्त सम्बन्धित अधिकारी विधानसभा निर्वाचन के अन्तर्गत उन्हें सौंपे गये निर्वाचन सम्बन्धी दायित्वों के सम्बन्ध में 6 से 8 पीपीटी स्लाइड श्री अनुराग सक्सेना (9981043737) को तथा विधानसभावार संक्षिप्त जानकारी श्री देवाशीष श्रीवास्तव (8602261104) को ए4 साइज पेपर पर लैण्डस्केप में तैयार कर हार्डकापी एवं सॉफ्टकापी में सोमवार 3 अक्टूबर तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

 

Leave a reply