top header advertisement
Home - उज्जैन << राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों और व्यय निगरानी समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों और व्यय निगरानी समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण


 

उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह द्वारा जानकारी दी गई कि विधानसभा निर्वाचन-2018 को पारदर्शी, सुगम बनाये जाने के लिये विभिन्न प्रकार की आईटी एप्लीकेशन बनाई गई है। इनका उपयोग निर्वाचन के दौरान राजनैतिक दलों, उम्मीदवार तथा आम जनता द्वारा विभिन्न प्रकार की परमिशन लेने तथा शिकायतों आदि के लिये किया जायेगा। उक्त आईटी एप्लीकेशन पर परिचर्चा और इनका उपयोग किये जाने के लिये सोमवार 1 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से बृहस्पति भवन में प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा।

यह प्रशिक्षण डीआईओ एनआईसी श्री धर्मेन्द्रसिंह यादव और जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस श्रीमती बिन्दु डोडिया द्वारा दिया जायेगा। बैठक में सभी सम्बन्धित अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं।

 

Leave a reply