जीरो पांईट में निगम की जमीन पर बनाएंगे कमर्शियल कॉम्पलेक्स
उज्जैन @ जीरो पाइंट स्थित नगर निगम की जमीन पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने का फैसला हो सकता है। इसी तरह इंदौर रोड स्थित स्वर-सुंदरम् टॉकीज की खाली जमीन पर भी कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाया जाना है। इन्हीं मुद्दों को लेकर एमआईसी की बैठक 3 अक्टूबर को ग्रांड होटल परिसर में रखी जाएगी। महापौर मीना जोनवाल की अध्यक्षता में होने वाली बैठक पूर्व में एक अक्टूबर को होने वाली थी लेकिन उनके शहर से बाहर होने से यह बैठक 3 अक्टूबर को रखी जाएगी।