डॉ. प्रोटक्शन एक्ट का सख्ती से पालन कराएंगे, चिकित्सक के खिलाफ सीधे कार्यवाही नहीं होगी
चिकित्सकों के महाकुंभ में मुख्यमंत्री ने किया प्रायवेट नर्सिंग होम व चिकित्सकों की समस्याओं का समाधान
उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा चिकित्सकों का महाकुंभ आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेश के प्रायवेट नर्सिंग होम, आईएमए डॉक्टर्स, मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक, मेडीकल स्टूडेंट, ईएसआई तथा सरकारी डॉक्टरों के साथ सभी विधाओं के दो हजार से अधिक एलोपेथिक चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान तथा प्रदेश के केबिनेट स्वास्थ्य मंत्री रूस्तमसिंह के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
म.प्र. नर्सिंग होम एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष उज्जैन के डॉ. सुशील गुप्ता ने इस चिकित्सकीय महापंचायत में प्राइवेट हॉस्पिटल एवं नर्सिंग होम संबंधित समस्याओं से मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराया तथा उसके निदान के सुझाव दिये। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने घोषणा की कि नर्सिंग होम जो रिहाई क्षेत्रों में है उसका नियमिति करण टाउन एंड कंट्री द्वारा शीघ्र ही कर दिया जाएगा तथा आगे से जब भी कोई नई कॉलोनी की परमिशन दी जाएगी तो उसमें नर्सिंग होम के लिए एक क्षेत्र अलग से रखा जाए उसकी अनिवार्यता की जाएगी। आयुष्यमान भारत स्वास्थ्य योजना एवं अन्य शासकीय स्वास्थ्य योजनाओं में एनएबीएच की अनिवार्यता को अगले दो वर्षों तक समाप्त किया गया है। फायर एनओसी को अब और भी अधिक सुगम बनाया जाएगा। उसके लिए नर्सिंग होम के संचालक को ऑनलाईन प्रक्रिया अपनाकर दे दिया जाएगा। इसके लिए अब उसको भोपाल नहीं आना पड़ेगा। नर्सिंग होम में मरीज की मृत्यु के बाद अब धारा 304ए के अंतर्गत चिकित्सक के खिलाफ कोई भी कार्यवाही सीधे नहीं की जाएगी इसके लिए एक समिति का गठन होगा जिसमें सीएमएचओ के अलावा आईएमए तथा नर्सिंग होम एसोसिएश्ज्ञन का एक-एक सदस्य रहेगा। समिति के निर्णय के बाद ही कोई निर्णय किया जा सकेगा। डॉ. प्रोटक्शन एक्ट जिसमें डॉक्टर्स के खिलाफ बदसलूकी या मारपीट करने वाले असामाजिक तत्वों को तुरंत गैर जमानती गिरफ्तारी का प्रावधान है को और भी सख्ती से पालन किया जाएगा। उज्जैन से डॉ. सुशील गुप्ता की अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं पर साधुवाद दिया तथा आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में जल्द ही इन घोषणाओं पर अमल किया जाएगा। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उज्जैन से करीब दस से बारह नर्सिंग होम के संचाक एवं चिकित्सक भी भोपाल गए थे जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. राजेन्द्र बंसल, डॉ. चिराग देसाई, डॉ. कात्यायन मिश्रा, डॉ. महेन्द्र पाटीदार, डॉ. मयंक गुप्ता, डॉ. श्रीपाद देशमुख, डॉ. हेमंत जीनवाल, डॉ. सम्राट घोष, डॉ. तपन शर्मा आदि उपस्थित थे।