शहीद पार्क में हो रही शहीदों एवं क्रांतिकारियों की गरिमा धूमिल
टेंट बांधने के लिए क्रांतिकारियों और शहीदों की तस्वीरों से बांध दिया टेंट, अब हो रही टूट फूट
उज्जैन। जहां एक ओर कारगिल में शहीदों की याद में पराक्रम दिवस मनाया जा रहा है वहीं शहीद पार्क में क्रांतिकारियों और शहीदों की गरिमा धूमिल हो रही है। शहीद बलराम जोशी की प्रतिमा की उपेक्षा तो नगर निगम कर ही रहा है वहीं यहां लगाये टेंट को शहीदों एवं क्रांतिकारियों की तस्वीरें से बांध दिया है जिससे उनमें टूटफूट होने लगी है।
शहीद पार्क युवा मंच संयोजक राजेश अग्रवाल के अनुसार शहीदों एवं क्रांतिकारियों की स्मृति में निर्मित शहीद पार्क की गरिमा धूमिल होती नजर आ रही है। नगर निगम द्वारा शहीद पार्क में पिछले एक माह से निर्वाचन एवं नये मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगाये गये टेंट एवं पाईप आज तक नहीं हट पाए हैं। जिससे जन भावनाएं आहत हो रही है। नगर निगम को सूचित करने और चेतावनी देने के बाद भी यहां लगे टेंट नहीं हटाये गये हैं। अब शहीद पार्क युवा मंच के राजेश अग्रवाल, रमेशसिंह सिसौदिया एवं हितेश काले के नेतृत्व में जल्द ही कलेक्टर से मुलाकात कर नगर निगम कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी।