केन्द्रीय जेल में निरूद्ध बन्दी की जिला अस्पताल में मृत्यु
उज्जैन। केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ उज्जैन में निरूद्ध दण्डित बन्दी नीमच जिले के थाना मनासा क्षेत्र के ग्राम बरथून निवासी 72 वर्षीय किशनदास पिता नारायणदास की अचानक तबीयत खराब होने के कारण 28 सितम्बर को शाम को जिला अस्पताल में चिकित्सक द्वारा जांच पश्चात मृत घोषित कर दिया गया। मृत्यु के सम्बन्ध में भैरवगढ़ थाने में मर्ग कायम कराया गया एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश उज्जैन से बन्दी की मृत्यु के सम्बन्ध में न्यायिक जांच कराये जाने हेतु केन्द्रीय जेल द्वारा निवेदन किया गया। इन्क्वेस्ट एवं शव विच्छेदन के पश्चात शव बन्दी के परिजनों को सौंपा जायेगा।