top header advertisement
Home - उज्जैन << रोजगार मेला 1 अक्टूबर को लगाया जायेगा, युवा बेरोजगारों को ख्यात कंपनियों के द्वारा चयन किया जायेगा

रोजगार मेला 1 अक्टूबर को लगाया जायेगा, युवा बेरोजगारों को ख्यात कंपनियों के द्वारा चयन किया जायेगा


 

उज्जैन। मॉडल कॅरियर सेंटर जिला रोजगार कार्यालय उज्जैन एवं स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ, शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय उज्जैन के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार मेले का आयोजन सोमवार 01 अक्टूवर को प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय, देवास रोड, उज्जैन में किया जायेगा।

जिला रोजगार कार्यालय के उप संचालक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मेले में निजी क्षेत्र की यशस्वी एकडमी फॉर स्किल्स इंदौर, कटारिया ग्रुप, ब्रिलसेंस प्रा.लिमिटेड, आकार एडवाईजर, ई-वे आई.टी. सॉल्यूशन, आई.वी.आई.आई.ओ.प्लेसमेंट, रोजगार प्लेसमेंट इंडिया, विनायका होमहेल्थ केयर, नवकृषिधन प्रा लि., टेक्टपर्ट इंटरनेशनल, नेटसर्फ प्रा.लि., वेस्टीज प्रा.लि., इंस्पाइर जॉव सॉल्यूशन आदि कंपनियां शामिल होंगी। इन कंपनियों के द्वारा बेरोजगार युवाओं को अपनी कंपनी में मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, टेलीकॉलर, कंटेन्ट राईटर, डिजीटल मार्केटिंग एक्सपर्ट, पी.एच.पी., जावा, क्यू.ए. (आई.टी.), बैक ऑफिस, एकाउंटेंट, बिजनेस एनालिस्ट, रिसर्च ऑफिसर, एकाउंट मैनेजर, शॉप फ्लोर, टेक्नीकल सर्पोट ऑफिसर, बी.पी.ओ., टेक्नीशियन, ग्राफिक डिजाईनर, सोलर पैनल, रिटेल सेल्स, कॉल सेंटर एजेन्ट, एच.आर.एक्जीक्यूटिव, इक्वटी एडवाईजर, सेल्स मैनेजर, इन्वैस्टमेंट एडवाईजर, टेली सेल्स एक्जीक्यूटिव, टेक्नीकल सपोर्ट एक्जीक्यूटिव, कस्टूमर सपोर्ट एसोसिएट, सेल्स हेड, रिलेशनशिप मैनेजर, टर्मीनल आपरेटर, इक्विटी कमोडिटी ट्रेडिंग, ई रिक्सा सेल्स, टेली सेल्स, बैक ऑफिस, सेल्स मैनेजर, एच.आर. मैनेजर, सोफ्टवेयर डपलपर, ओ.टी. टेक्नीशियन, एक्स.रे, ट्रेनीज एवं सेल्स के लिए प्राथमिक चयन करेंगे। प्रारंभिक तौर पर वेतन लगभग 6000 से 20000 रूपये तक रहेगा।

रोजगार मेले में 18 से 35 वर्ष के युवक एवं युवतियां भाग ले सकते हैं। इच्छुक बेरोजगार युवक-युवती जो 12वीं, बी.सी.ए., बी.एस.सी.  एम.बी.ए., एम.सी. ए., स्नातकोत्तर, आई.टी. आई. एवं डिप्लोमा उत्तीर्ण है वे अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों सहित (आधार कार्ड अनिवार्य) उपस्थित हो सकते हैं। साक्षात्कार के समय आवेदक कम्पनी से संबंधित जानकारी स्वयं प्राप्त करें। इस हेतु कोई मार्ग व्यय नहीं दिया जावेगा।

 

Leave a reply