युवा उद्यमी मेहनत के साथ-साथ अपनी सोच बड़ी रखें, कामयाबी अवश्य मिलेगी
युवाओं की मदद के लिये स्टार्टअप एक प्रभावी योजना
सीधे प्रसारण के माध्यम से मुख्यमंत्री ने युवा उद्यमियों के प्रश्नों के उत्तर दिये
उज्जैन। युवा उद्यमी मेहनत के साथ-साथ अपनी सोच बड़ी रखें, उन्हें कामयाबी अवश्य मिलेगी। युवाओं की मदद के लिये स्टार्टअप एक प्रभावी योजना है। उज्जैन इंजीनियरिंग महाविद्यालय में आज शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री एवं सफल उद्यमियों के द्वारा दिये गये टिप्स का सीधा प्रसारण सुना, विद्यार्थियों ने प्रश्न पूछे और उन प्रश्नों के उत्तरों का समाधान किया गया। इस अवसर पर विधायक डॉ.मोहन यादव, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, स्मार्ट सिटी के सीईओ एवं अपर कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा सहित महाविद्यालयों एवं आईटीआई आदि के विद्यार्थी शामिल थे।
मुख्यमंत्री ने सीधे प्रसारण के माध्यम से विद्यार्थियों से कहा कि वे स्वयं के व्यवसाय हासिल करने के लिये कड़ी मेहनत करें। असफलता से घबराना नहीं चाहिये, असफलता से ही सफलता की राह मिलती है। अगर विद्यार्थी स्वयं का व्यवसाय करना चाहते हैं तो स्थापित करें, सरकार उन्हें पूरी सहायता करेगी। हिम्मत एवं जज्बा और दिल में कुछ करने की तमन्ना होना चाहिये, सफल उद्यमी बनने में नफा, नुकसान, लाभ, हानि होता रहता है। हिम्मत न हारकर दौड़ में आगे निकलने की तमन्ना रखनी चाहिये। उद्योग स्थापित करने के लिये भारत सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार बैंकों से ऋण उपलब्ध कराने में मदद करेगी। राज्य सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी युवा योजना आदि योजनाएं लागू की गई हैं। इसका लाभ बेरोजगार युवा लें। बेरोजगार युवाओं का भविष्य बनाने के लिये सरकार कटिबद्ध है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के साथ-साथ सफल उद्यमियों ने भी विद्यार्थियों को उद्योग लगाने के टिप्स दिये।
कॉन्क्लेव में शैक्षणिक संस्थाओं और व्यवसायिक संस्थानों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया था। इसमें प्रदेश की शैक्षणिक संस्थाओं में आईआईएम, इंदौर, आईआईआईटी, ग्वालियर, उज्जैन इंजीनियरिंग कॉलेज, एसजीएसआईटीएस, इंदौर, ज्ञान गंगा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एण्ड टेक्नालॉजी, जबलपुर, सागर यूनिवर्सिटी के छात्र और नव उद्यमी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कॉन्क्लेव में अपने-अपने जिला मुख्यालय में भाग लिया और पेनलिस्ट से चर्चा की।